ईशान जैन ने जेईई मेन्स में 99.85 अंक हासिल किए, कुमाऊँ और हल्द्वानी शहर में किया टॉप

" alt="" aria-hidden="true" />हल्द्वानी। आकाश इंस्टीट्यूट के छात्र, ईशान जैन ने जेईई मेन्स 2020 इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा में शहर की मैरिट लिस्ट में टॉप करके हल्द्वानी को गौरवान्वित किया है। उन्होंने कुमाऊँ में भी टॉप किया है और 99.98 पर्सेंटाईल स्कोर की है। ईशान को बधाई देते हुए, आकाश चैधरी, डायरेक्टर एवं सीईओ, आकाश एजुकेशनल सर्विसेस लिमिटेड (एईएसएल) ने कहा, ‘‘हमें गर्व है कि हमारा स्टूडेंट ईशान ने हल्द्वानी शहर से जेईई मेन्स 2020 में टॉप किया है और 99.85 पर्सेंटाईल हासिल की है। यह हमारे विद्यार्थी एवं फैकल्टी के कठोर परिश्रम का परिणाम है।
आकाश पर प्रदान की गई गुणवत्तायुक्त टेस्ट प्रिपरेशन ने उसे यह उपलब्धि हासिल करने में मदद की। मैं ईशान को भविष्य के लिए शुभकामनाएं देता हूँ। हम अपने सभी विद्यार्थियों को बधाई देते हैं, जो अपने उद्देश्य प्राप्त करने के लिए निरंतर कड़ी मेहनत करते हैं।’’ ईशान ने अपने इस बेहतरीन प्रदर्शन का श्रेय अपने अथक परिश्रम एवं आकाश की फैकल्टी द्वारा उसे दिए गए श्रेष्ठ मार्गदर्शन को दिया। बीई, बीटेक के लिए जेईई (मेन) परीक्षा एनटीए द्वारा देश व विश्व के 233 शहरों में 7 जनवरी एवं 9 जनवरी 2020 के बीच प्रतिदिन दो शिफ्ट में की गई। परीक्षा में बीई, बीटेक के लिए 9,21,261 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया।
आकाश इंस्टीट्यूट का उद्देश्य विद्यार्थियों को एकेडेमिक सफलता अर्जित करने में सहयोग करना है। इसके पास करिकुलम एवं कंटेंड डेवलपमेंट तथा फैकल्टी के प्रशिक्षण एवं मेंटरिंग के लिए सेंट्रलाईज्ड इन-हाउस प्रोसेस है, जिसका नेतृत्व नेशनल एकेडेमिक टीम करती है। पिछले सालों में एईएसएल के विद्यार्थियों ने विविध मेडिकल एवं इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं तथा एनटीएसई, केवीपीवाई एवं ओलिम्पियाड जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं में सलेक्शन का बेहतरीन ट्रैक रिकॉर्ड दिया है।