विकास नगर की शक्ति नहर बनी मौत की नहर

आज पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि तिकोना पार्क डाकपत्थर के पास एक व्यक्ति शक्ति नहर में गिर गया है इस सूचना पर स्थानीय डाकपत्थर पुलिस को सूचित कर प्रभारी निरीक्षक विकासनगर स्वयं मौके पर गए तो जानकारी मिली कि एक व्यक्ति धनीराम की नहर में डूबने से मृत्यु हो गई है मृतक के शव को स्थानीय व्यक्तियों की मदद से पुलिस द्वारा नहर से बाहर  निकाला गया प्रारंभिक जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि मृतक भेड़ बकरियां चुगा रहा था अचानक पैर फिसलने के कारण मृतक नहर में गिर गया तथा पानी के बहाव के साथ कुछ दूरी तक बहने के बाद मृतक को नहर से बाहर निकाला गया तो उसकी मृत्यु हो चुकी थी प्रारंभिक जांच में पैर फिसलने के कारण नहर में गिर जाने से पानी में डूबने के कारण मृतक की मृत्यु होना ज्ञात हुआ है मृतक के शव का पंचायत नामा  भरकर  शव को मोर्चरी विकास नगर  रखवाया जा रहा है मृतक के शव का कल समय से पोस्टमार्टम कराया जाएगा इस संबंध में विस्तृत जांच की जा रही है